तेलंगाना की तनातनी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के 6 सांसदों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इनमें से पांच लोकसभा के और 1 राज्यसभा के सांसद हैं. जिन सांसदों ने इस्तीफा दिया है, उनके नाम हैं- एल राजगोपाल, यू अरुण कुमार, जी वी हर्ष कुमार, अनंत वेंकटरामी रेड्डी, साईं प्रताप और रामचंद्र राव.