scorecardresearch
 
Advertisement

'आप जानबूझकर 2002 से शुरू करते हैं', तस्लीम रहमानी से बोले रोहित सरदाना

'आप जानबूझकर 2002 से शुरू करते हैं', तस्लीम रहमानी से बोले रोहित सरदाना

आज तक के शो दंगल में आज चर्चा हुई कि क्या तब्लीगी जमात के लोगों पर लगे आरोपों की वजह से पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को शक की नज़र से देखा जाने लगा है? इसी मुद्दे पर बहस के दौरान मुस्लिम पॉलिटकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तस्लीम अहमद रहमानी ने अपना पक्ष रखा. जानिए एंकर रोहित सरदाना ने तस्लीम अहमद रहमानी को ये क्यों बोला कि आप जानबूझकर 2002 से शुरू करते हैं. बता दें, उत्तर प्रदेश के देवरिया में बरहज सीट से बीजेपी के विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो आज वायरल है. जिसमें विधायक जी अपने इलाके के लोगों से मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं, विधायक से जब इस मामले में सवाल पूछे गए तो वो अपनी बात पर कायम रहे. जबकि उनकी अपनी पार्टी के नेता उनके बयान की निंदा कर रहे हैं.

During a discussion on Aaj Tak show Dangal over BJP leader Suresh Tiwari's appeal for boycotting Muslim vegetable vendors, president of a Muslim outfit Tasleem Rehmani put forward his views. He slammed the BJP leader for communal remarks. Watch why anchor Rohit Sardana told him that you always wanted to start the discussion with the incidents that happened in 2002.

Advertisement
Advertisement