तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद ये कार्रवाई की है. दरअसल आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले ही मनी एक्सचेंज के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था. आयकर अधिकारियों ने इस मामले में श्रीनिवास रेड्डी, शेखर रेड्डी से पूछताछ की थी.