scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ी

तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ी

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. विरोध प्रदर्शन वेल्लोर से लेकर चेन्नई तक हो रहा है. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं बीजेपी नेता एच राजा, जिनके फेसबुक पोस्ट से डीएमके के लोग खफा हैँ. राजा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा हटाई गई, कल तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा भी हटाई जाएगी. इस पोस्ट के बाद जब वेल्लोर में पेरियार की प्रतिमा पर हमला हुआ तो डीएमके गुस्से में आ गई. हालांकि राजा ने अपना फेसबुक बाद में हटा लिया और इसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बगैर एडमिन ने ये पोस्टकिया था. डैमेज कंट्रोल के लिए राजा ने एडमिन को हटाने का भी एलान कर दिया.

Advertisement
Advertisement