उत्तराखंड के कांगड़ा में तेज लहरों ने घंटों तक कई लोगों की सांसों को अटकाए रखा. बनेर नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से एक मछुआरा चट्टान पर ही फंस गया था. दिक्कत ये थी कि मौसम खराब था और प्रशासन भी मजबूर. सब देखते रहे और ये शख्स पच्चीस घंटों तक इसी तरह पहाड़ी और नदी के बीच फंसा रहा.