सुशांत सिंह मामले में CBI ने जांच तेज कर दी है. CBI की टीम लगातार उन लोगों से सवाल कर रही है, जो सुशांत के आखिरी समय में उसके साथ थे. इस मामले की जांच में सबसे बड़ी चुनौती सीबीआई के सामने यही आ रही है कि आखिर सुशांत की आखिरी तस्वीर, जिसमें वो फंदे पर लटके हुए हैं, वो कहां है? पहले मुंबई पुलिस ने चश्मदीदों के बयानों से इस केस की जांच की, अब सीबीआई को भी बयानों पर ही जांच आगे बढ़ानी पड़ रही है. इस वीडियो में समझें कल से अबतक सीबीआई ने इस मामले में क्या-क्या किया.