कहने वाले कहते हैं कि सुशांत मानसिक रूप से बीमार थे. परिवार के साथ उनकी बनती नहीं थी. लेकिन जो वीडियो सामने आ रहे हैं वो कुछ और कह रहे हैं. वो सुशांत के जिंदादिल होने की गवाही दे रहे हैं. बहनों पर प्यार लुटाने वाले भाई की छवि पेश कर रही हैं. आज हम छह वीडियो से दिखाने जा रहे हैं सुशांत का सच. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक MS Dhoni द अनटोल्ड स्टोरी के हिट होने की खुशी में अपनी चारों बहनों के साथ जश्न मना रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.