सुशांत सिंह राजपूत के दिल में हजारों ख्वाहिशें थीं तो आंखों में थे अनगिनत सपने. सुशांत ने अपनी डायरी में अपने 55 सपने लिखे थे. डायरी के उन पन्नों की कॉपी आजतक के पास है. सुशांत के सपने भी गजब थे, रहस्य और रोमांच भरे. स्कॉलर बनने के सपने थे तो एक सपना माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का भी था. सुशांत सिंह राजपूत की आंखों में तमाम सपने थे और दिलों में हजारों ख्वाहिशें, लेकिन इन सपनों और ख्वाहिशों को को खुद में समेटकर वो उस दुनिया में पहुंच गए, जहां से कोई लौटकर नहीं आता. सुशांत को रहस्य और रोमांच बहुत पसंद था और संयोग देखिए कि उनकी मौत भी फिलहाल एक रहस्य बनकर रह गई है. देखें वीडियो.