सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की लोगों से पूछताछ जारी है. कंगना के वकील ईशकरन भंडारी ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 175 के तहत कंगना को नोटिस दिया था, जिसमें उनसे पूछताछ की जाएगी. कंगना फिलहाल मुंबई से बाहर हैं. कंगना के वकील ने कहा है कि वे किसी भी बड़े अधिकारी को मनाली भेज दें, जहां कंगना अपना बयान दे देंगी. देखिए खास वीडियो.