scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में अब सीबीआई जांच, देखें बहनों ने कैसी लड़ी लड़ाई

सुशांत केस में अब सीबीआई जांच, देखें बहनों ने कैसी लड़ी लड़ाई

सुशांत के परिवार के लिए राहत का दिन है. निष्पक्ष न्याय पाने की जो मुहिम परिवार की तरफ, खासकर बहनों की तरफ से शुरू की गई थी, उसमें ये कामयाबी का दिन है. आखिरकार एक बहन का संघर्ष रंग लाया. भाई के लिए इंसाफ की जो अलख श्वेता सिंह कीर्ति ने जगाई थी वो देश की सर्वोच्च अदालत में अनसुनी नहीं गई. सोशल मीडिया के जरिये पटना से लेकर कैलिफोर्निया और लंदन तक जो मुहिम चलाई वो कारगर साबित हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी. देखें कैसे बहनों ने लडी ये लड़ाई.

Advertisement
Advertisement