सूर्य ग्रहण 2020 की वजह से आसमान में रिंग ऑफ फायर का शानदार नजारा देखने को मिला. देश में कई जगहों पर तो इस तरह लगा ग्रहण कि दिन में ही रात हो गई, अंधेरा छा गया. देखें देश में लखनऊ समेत कई हिस्सों से सूर्य का नजारा, इस वीडियो में.