साल भर पहले हिंदुस्तान ने दुनिया को बता दिया था कि अब वो सॉफ्ट स्टेट नहीं रहा. अगर कोई असकी ओर आंख उठाकर देखेगा ...तो उसके घर में घुसकर वार करने से भी पीछे नहीं हटेगा. सर्जिकल स्ट्राइक के बर्थडे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और सेना प्रमुख उरी के उस सेना के बेस कैंप में भी जाएंगी ...जिस पर पाक परस्त आतंकियों ने हमला किया था...और इसी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था .. उरी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे.