सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आलोक अस्थाना पर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को गलत करार दिया और उन्हें दोबारा पद पर बहाल कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ ही आलोक वर्मा दोबारा सीबीआई के चीफ के पद पर तैनात हो जाएंगे, हालांकि वह अपने बचे हुए कार्यकाल में कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकेंगे.
Supreme Court reinstates Alok Verma as CBI director. The Supreme Court on Tuesday quashed the Central governments decision to divest CBI Director Alok Verma of his power. However restrained Verma from taking any major policy decision till the Central Vigilance Commission inquiry is over.