scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या मामला: वकील ने कहा- बाबर द्वारा मस्जिद बनाने के सबूत नहीं

अयोध्या मामला: वकील ने कहा- बाबर द्वारा मस्जिद बनाने के सबूत नहीं

अयोध्या की सुनवाई के 15 दिन पूरे हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में श्री रामजन्मभूमि पुनरुत्थान समिति ने पहले दिन पुराण, दूसरे दिन ऐतिहासिक विवरणों की दास्तान और गुरुवार को कुरान के हवाले से ये बताया कि मस्जिद चाहे बादशाह ही क्यों ना बनाए,  लेकिन किसी की ज़मीन जबरन धमकाकर या हथिया कर वहां मस्जिद नहीं बनाई जा सकती. ये गैर-इस्लामिक है. और क्‍या रहा मामले की सुनवाई में खास, जानिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की रिपोर्ट में.

Advertisement
Advertisement