महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी है और अगले 24 घंटे उस पर भारी हैं. वर्धा में भारी बारिश से कई गांव डूब गए हैं और इन गांवों से लोगों को बचाने का काम जारी है. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के लोग रबर बोट, रस्सी, लाइफ जैकेट से लैस होकर बचाव का काम कर रहे हैं. यहां एक महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने इन सारे साधनों का इस्तेमाल किया. गांव में फंसी महिला को बोट पर बिठाकर लाया गया. देखें- 'सुबह-सुबह' का पूरा वीडियो.