scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: जहाज में लगी आग, कोस्ट गार्ड ने बचाई जान

सुबह-सुबह: जहाज में लगी आग, कोस्ट गार्ड ने बचाई जान

बंगाल की खाड़ी में कल एक कार्गो शिप में भयंकर आग लग गई. आग के साथ-साथ उठता धुआं जहाज में मौजूद कर्मचारियों के लिए बड़ा खतरा बन गया. जान बचाने के लिए उन्होंने कोस्ट गार्ड को संदेश भेजा. कोस्ट गार्ड का जहाज समय रहते पहुंचा और उसने कार्गो शिप में फंसे कर्मचारियों को निकाल लिया. हालांकि ये रेसक्यू ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था. कार्गो शिप में लगी आग इतनी भीषण थी कि कोस्ट गार्ड के जहाज के लिए उसके करीब जाना मुश्किल था. इसके बावजूद कोस्ट गार्ड की टीम ने सारे कर्मचारियों को सही-सलामत बचा लिया.

Advertisement
Advertisement