यूपी के गाजियाबाद में पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. यहां के तुराब नगर मार्किट इलाके से एक सब इंस्पेक्टर का एक महिला को धक्का मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते बुधवार का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस एक व्यक्ति को पकड़कर ले जा रही है, महिला इसका विरोध कर रही है. इस बीच सब इंस्पेक्टर ने महिला से धक्का-मुक्की की. जवाब में महिला ने भी दारोगा पर पलटवार किया. वीडियो देखें.