बिहार पुलिस की परीक्षा ने एक बार प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी. एग्जाम होने के बाद रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. परीक्षा खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इसके बाद ट्रेन में परीक्षार्थी भेड़-बकरियों की तरह ठूस गए. वहीं, जिनको जगह नहीं मिली ट्रेन के इंजन पर सवार हो गए. इस दौरान छात्रों ने नीतीश सरकार पर छल करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर होम सेंटर होता तो इतनी परेशानी नहीं होती. वीडियो देखें.