मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में भर्ती अरुणा शानबाग का सोमवार को निधन हो गया. अरुणा पिछले 42 साल से हॉस्पिटल में बेसुध पड़ी थीं. 27 नवंबर 1973 को केईएम हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय सोहनलाल वाल्मिकी ने अरुणा शानबाग के साथ दुराचार किया था.
story of Aruna shanbagh 'ek thi aruna'