कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को आज तीस साल हो रहे हैं. इस बीच कितनी भी सरकारें बदलीं, पीढ़ियां बदल गईं लेकिन कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और इंसाफ के लिए उनकी लड़ाई लगातार जारी है. जिस तरह से कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से निकाला गया वो भयानक कहानी है. हर साल जनवरी का यही महीना कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी की याद दिलाता है. इस वीडियो में देखें आज से 30 साल पहले घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ था.
Thirty years back on this day, the land of Jammu and Kashmir witnessed the mass exodus of Kashmiri Pandits. Kashmiri Pandits were forced to flee from the valley. 30 years after, the Kashmiri Pandits are still fighting to go back to their homeland. In this video, find out what happened on January 19, 1990.