जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट के पास बीएसएफ 182वीं बटालियन कैंप में आतंकवादी हमले में एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गयी है. सुरक्षा बल ने जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. आशंका जताई जा रही है कि अंदर एक और आतंकी छुपा हो सकता है. आतंकी हमले में एएसआई बीके यादव शहीद हुए हैं. उनका पार्थिव शरीर कैंप के मेस में मिला. जानकारी के मुताबिक इस हमले की पहले से खुफिया जानकारी थी. इसी वजह से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की है. अभियान में 2 जवान जख्मी बताए जाते हैं। तलाशी अभियान के दौरान कैंप के गेट पर 5 किलो विस्फोटक मिला है. आशंका जताई जा रही है कि पहला आतंकी इसे लेकर आया था.