श्रीलंका में जारी हिंसा को देखते हुए एहतियात के तौर पर वहां इमरजेंसी लगा दी गई है. फिलहाल इमरजेंसी का एलान दस दिनों के लिए है. इस समय़ वहां भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और टी-20 सीरीज का पहला मैच आज शाम को खेला जाना है. तनाव के हालात उस समय पैदा हो गए जब सोमवार को कैंडी शहर में एक बौद्ध अनुयायी की मौत के बाद वहां धार्मिक हिंसा भड़क उठी. इसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया.