सूरत हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया और करीब डेढ़ सौ यात्रियों की जान बच गई. स्पाइस जेट की एक फ्लाइट टेकाऑफ के दौरान रनवे पर एक भैंस से टकरा गई. स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर एसजी-622 सूरत एयरपोर्ट के रनवे से दिल्ली जाने के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि अचानक रनवे पर तीन भैंस आ गईं.
SpiceJet Buffalo Hit Raises Security Questions at Surat Airport