scorecardresearch
 
Advertisement

एक हाथ डमरू दूजे हाथ दीया, शिवभक्ति में डूबे SP का डांस वायरल

एक हाथ डमरू दूजे हाथ दीया, शिवभक्ति में डूबे SP का डांस वायरल

मध्य प्रदेश के भोपाल में आईपीएस मीट के दौरान उज्जैन पुलिस के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने शिव के गाने पर डांस किया. भगवान शिव के गाने पर किए गए इस डांस का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. डांस के इस दौरान उन्होंने धोती पहनकर, हाथ में धूनी लेकर मंच पर प्रस्तुति दी. महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या हुए इस कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. सचिन अतुलकर इससे पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं और उनकी बॉडी, फिटनेस के चलते उन्हें MP में यूथ आइकन के तौर पर भी देखा जाता है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement