यूपी के बिजनौर में एक इंसान को अपनी मां की चिता घर में ही जलानी पड़ी. वो भी सिर्फ इसिलए क्योंकि उसके भाईयों ने झगड़े के कारण उसके घर के मेन गेट पर दीवार खड़ी कर दी थी. जरा सोचिए क्या बीती होगी उस बेटे पर जिसे घर के आंगन में अपनी मां को मुखाग्नि देनी पड़ी.