मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में ससुरालवालों को वधु मूल्य कम देना एक दामाद को उस वक्त भारी पड़ गया जब वह अपनी साली को छोड़ने के लिए ससुराल गया तो उसे ससुरालियों ने रस्सी से बांधकर जमकर पीट दिया. इतना ही नहीं जब युवक के साथ हुई मारपीट का उसकी साली ने विरोध किया तो घरवालों ने उसे भी पीट दिया. वीडियो में एक शख्स लड़की को तमाचा मारते हुए दिख रहा है. यह मामला 15 दिन पुराना है, लेकिन युवक और उसकी साली के साथ हुई पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है. वीडियो देखें.