महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार का बजट भाषण लोगों के लिए थोड़ी खुशी, तो थोड़ा ग़म भी ले कर आया. चव्हाण सरकार ने सूखे से जूझ रहे राज्य में राहत की थोड़ी बारिश करने की कोशिश तो ज़रूर की है, लेकिन ये काफ़ी साबित होगी या नहीं ये कहना ज़रा मुश्किल होगा.