शोलापुर में एक तेंदुए को बचाने के लिए करीब 14 घंटे तक बचाव कार्य चला. इस तेंदुए को बचाने के लिए गांववालों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों ने जी-जान लगा दी, लेकिन इस बचाव का क्लाइमेक्स देखकर सभी हैरान रह गए.