बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) में सांपों (Snakes) से प्यार करने वाला अनोखा परिवार सामने आया है. इस परिवार के एक सदस्य संतोष का कहना है कि बचपन से वह सांपों को पकड़ लेते हैं. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कहा है कि मुझ पर भगवान की कृपा है. संतोष ने बताया कि उसने सांप के खाए कई लोगों को ठीक किया है. इस दौरान संतोष के घर पर 2 साल की बच्ची भी जहरीले सांपों से खेलती दिखी. वीडियो देखें.