scorecardresearch
 
Advertisement

देश के जहरीले सांपों में से एक करैत स्नेक ने निगला दूसरा सांप

देश के जहरीले सांपों में से एक करैत स्नेक ने निगला दूसरा सांप

यूपी के लखीमपुरी खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में घूमने आए पर्यटक के कैमरे में एक दुर्लभ तस्वीर कैद हो गई है, जिसमें एक ब्रैंडिट करैत सांप दूसरे सांप को निगलता हुआ कैमरे में कैद हो गया. बता दें कि करैत भारतीय उपमहाद्वीप के जंगलों में पाई जाने वाली सांपों की एक प्रजाति है. यह अत्यंत जहरीला सांप होता है. करैत भारत के सबसे खतरनाक चार सांपों में से एक है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement