यूपी के लखीमपुरी खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में घूमने आए पर्यटक के कैमरे में एक दुर्लभ तस्वीर कैद हो गई है, जिसमें एक ब्रैंडिट करैत सांप दूसरे सांप को निगलता हुआ कैमरे में कैद हो गया. बता दें कि करैत भारतीय उपमहाद्वीप के जंगलों में पाई जाने वाली सांपों की एक प्रजाति है. यह अत्यंत जहरीला सांप होता है. करैत भारत के सबसे खतरनाक चार सांपों में से एक है. वीडियो देखें.