scorecardresearch
 
Advertisement

बियर कैन में फंसा नाग, देखें हैरतअंगेज करना वाला वीडियो

बियर कैन में फंसा नाग, देखें हैरतअंगेज करना वाला वीडियो

ओडिशा के मयूरभंज से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां बारीपदा के जंगलों में एक नाग का सिर बियर की कैन में फंस गया. आप ये सोच रहे होंगे कि कहीं नाग बियर पीने के चक्कर में तो कैन में नहीं फंस गया. ऐसा बिल्कुल नहीं है लेकिन जंगलों में भी इंसानों की लापरवाही और दखलंदाजी के चलते जानवरों की जान खतरे में पैदा हो गई है. जंगल में किसी ने शराब की बोतल और बियर का कैन फेंक दिया था. इसी में नाग जाकर फंस गय. किसी राहगीर ने देखा और वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद नाग को बाहर निकाला गया.

A Cobra snake got stuck in a dumped liquor bottles lying in a forest area in Mayurbhanj, Odisha. The reptile was rescued with the help of locals who informed the forest department. Later, it was released safely into forest.

Advertisement
Advertisement