केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है. इंडिया टुडे वुमेन समिट में स्मृति ने कहा कि उनके पास अमेरिका की येल युनिवर्सिटी की डिग्री है. इससे पहले चुनाव के समय भी उनकी शिक्षा को लेकर विवाद हो चुका है.
Smriti Irani has a degree from Yale University?