एयर इंडिया के प्लेन में सैंडिल मार कर शौर्य दिखाने वाले शिवसेना सांसद पर पार्टी ने मेहरबानी का ऑल क्लियर सिग्नल दे दिया है. संसद के अंदर बाहर पार्टी ने सांसद के उड़ान पर रोक का विऱोध किय़ा. स्पीकर तक से अपील की लेकिन तनातनी अभी तक टेक ऑफ नहीं हो सकी है. सांसद महोदय बुधवार को दिल्ली आएंगे लेकिन प्लेन से या ट्रेन से.