जैसे-जैसे करीब आ रही है दीवाली मिलावट का काला कारोबार भी तेज हो रहा है. हजारों किलो मिलावटी मावा, चोरी छुपे दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है. रोज ही सैंकड़ो किलो नकली घी तथा मिठाइयां पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं. अपने जरा से फायदे के लिए लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं ये मुनाफाखोर.