आपको केरल का पद्मनाभ मंदिर तो याद ही होगा. वही मंदिर जिसके तहखाने से बेहिसाब खजाना निकला है. अब इस पद्मनाभ मंदिर की घटना के कई साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं. दरअसल, देश के कई इलाकों में पुराने मंदिरों में सेंधमारी की घटनाएं हो रही हैं और कहीं-कहीं ऐसा कहा भी जा रहा है कि पद्मनाभ के खजाने ने चोरों का लालच बढ़ा दिया है.