बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस गहरा गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने जिन दो दूतों को बीजेपी से बातचीत के लिए दिल्ली भेजा था, वे राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से मिले बिना बुधवार सुबह मुंबई लौट गए.
shiv sena leaders anil desai and subhash desai have returned to mumbai sources