दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कमबैक हो गया है. उन्हें अजय माकन की जगह दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन आज भी विकास का नाम आते ही दिल्लीवासी शीला दीक्षित की सरकार को याद करते हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की एंट्री होने के बावजूद क्या शीला दीक्षित का जादू बरकरार रह पाएगा, यह सबसे बड़ा सवाल है. साथ ही देश की तकदीर लिखने वाला युवा क्या 50 साल के केजरीवाल के सामने 80 साल की शीला दीक्षित पर भरोसा कर पाएगा. इन्हीं सवालों के साथ संवाददाता नयनिका सिंघल ने राजधानी के युवाओं की राय जानी. देखिए ये रिपोर्ट...
Former Chief Minister Sheila Dikshit again takes the charge of Delhi Congress state unit. 80 years old seasoned politician Sheila Dikshit is the new face of Congress. Since youth has a major role in deciding the fate of politicians in our country, and Delhi is a paradise of Youngistan, Will she strike a chord with the first time young voters of Delhi. Watch the young voters view on 50 years old Kejriwal Vs 80 years old Dikshit.