नोटबंदी के दसवें दिन एटीएम के बाहर कतार में कमी हुई है. हालांकि बैंकों में भीड़ जारी है. कई जगह लोगों में फूटा गुस्सा. कैश बदलवाने के लिए स्याही के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग को आपत्ति. चुनाव आयोग ने सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा कि बांए हाथ की तर्जनी पर स्याही ना लगाएं.