नवजोत सिंह सिद्धू नए विवाद में घिर गए हैं. एक टीवी शो में अश्लील चुटकुला सुनाने पर वकील ने उनके खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की है. पंजाब के मुख्य सचिव को चिट्ठी भी लिखी है.गुलाम नबी आजाद की विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की. ईवीएम, गाय और तरूण विजय को लेकर हुई चर्चा. बैठक में ईवीएम की जगह पीवीवीटी के इस्तेमाल को लेकर बनी सहमति. शाम को चुनाव आयोग से मिलेगा 13 पार्टियों का दल. बुधवार को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगा विपक्ष.