कुलभूषण जाधव गिरफ्तारी के बाद पहली बार मां और पत्नी से मिले. इस्लामाबाद में करीब चालीस मिनट चली मुलाकात हुई. कुलभूषण परिवारवालों से सीधे नहीं मिल सके, उनके बीच में शीशे की दीवार थी. जाधव पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में सज़ा-ए-मौत काट रहे हैं. इस्लामाबाद के विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में कड़ी सुरक्षा के बीच जाधव की परिजनों से मुलाकात हुई.