पीएनबी महाघोटाले में लगातार तीसरे दिन ईडी ने 45 ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली-अहमदाबाद समेत कई जगहों पर छापा मारा गया. अबतक 5674 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. दिल्ली के वसंत कुंज में एंबियंस मॉल में स्थित गीतांजलि शोरूम पर ईडी ने छापा मारा. अहमदाबाद में भी एक मॉल में ईडी ने छापा मारा. नीरव मोदी के शोरूम की तलाशी ली गई. मुंबई में बैंकिंग सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल के अधिकारी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए पीएनबी के दफ्तर पहुंचे.