लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्ला पर यूपी पुलिस का यू-टर्न, ISIS से सीधे रिश्ते और विदेशी फंडिंग के अब तक कोई सबूत नहीं मिले. सैफुल्ला इंटरनेट से आतंक के प्रभाव में दहशतगर्द बना था.UP पुलिस ने 7 मार्च को सैफुल्ला के बगदादी ब्रिगेड से जुड़े होने की बात मानी थी. वहीं यूपी ATS के मुखिया असीम अरुण ने सैफुल्लाह के ISIS के खुरासान मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य होने का दावा किया था.