दिल्ली की लड़ाई अब बंटवारे तक आ गई है. चुनावी घमासान के बीच एक जहरीले वीडियो ने एंट्री मारी इसके बाद सियासी बोल ही बदल गए. वायरल वीडियो अलीगढ़ का है, लेकिन इसका कनेक्शन शाहीन बाग से जुड़ गया है. ये वीडियो JNU के पूर्व छात्र का है जो मंच पर चढ़कर देश तोड़ने की बात कर रहा. असम को हिंदुस्तान से काटने करने की वकालत कर रहा है. देखिए वीडियो.