गोदामों में सड़ते अनाज को गरीबों में मुफ्त बांटने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को कृषि मंत्री शरद पवार ने नकार दिया है. पवार ने कहा कि मुफ्त गेंहूं बांटना मुमकिन नहीं है. शरद पवार के मुताबिक सरकार पहले ही गरीबों में 2 रुपए किलो की दर से गेहूं बांट रही है जिसकी खरीद लागत 16 रुपए किलो पड़ती है.