महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल है. आम इस्तेमाल की तमाम चीजों की कीमत में इस कदर आग लगी हुई है कि जनता फूट फूट कर रो रही है. लेकिन सरकार के मंत्री जुमले छोड़ रहे हैं.. महंगाई पर बेसिरपैर के फॉमूर्ले दे रहे हैं.