प्रधानमंत्री के बाद कैबिनेट में नंबर दो को लेकर शरद पवार की नाराजगी दूर कर ली गई है. कैबिनेट में रुतबे को लेकर शरद पवार को मना लिया गया है. नए फॉर्मूले के मुताबिक तीन सदस्यों की एक कमेटी बनेगी जिसमें शरद पवार, रक्षामंत्री एके एंटनी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता होंगे, जो प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में सरकार चलाएंगे. ये भी तय हुआ है की नंबर दो की कुर्सी कांग्रेस के पास ही रहेगी.