दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने अपने बेटे की दस्तारबंदी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शऱीफ को न्योता भेजा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नही. जबकि नवाज शरीफ को न्योते को लेकर कहना है कि ये उनसे निजी रिश्ते की बदौलत भेजा है. तो क्या देश के प्रधानमंत्री से बढ़कर एक विदेशी प्रधानमंत्री से निजी रिश्ता होता है.
Shahi Imam invites Nawaz Sharif but leaves out PM Narendra Modi