चुनावी बिसात बिछी, तो सब लग गए अपनी गोटियां सेट करने में. बीजेपी ने सोच लिया है कि वो महंगाई की चाल ही चलेगी. पुणे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने महंगाई से ही किया अपने चुनाव प्रचार का आगाज.