महाराष्ट्र का महासमर में बीएसपी कितनी कामयाब होगी, ये कहा नहीं कहा जा सकता लेकिन जो काम बीएसपी के प्रत्याशी कर सकते हैं, वो दूसरे चाहकर भी नहीं कर पाएंगे. पंजा, घड़ी और कमल की सवारी नहीं की जा सकती लेकिन बीएसपी नेता अपने चुनाव निशान को सवारी बना सकते हैं.