कांग्रेस नेता ने मोढवाडिया ने कहा कि 1950 के दशक में किसान हल चलाने वाला था. लेकिन जब जमीन सुधार हुआ तो तब जिसके नाम पर जमीन है वह किसान कहा गया. एक बार फिर कांग्रेस नेता से पूछा गया कि प्रदेश का विकास करने के लिए उनका क्या विजन है. मोढवाडिया ने कहा कि राज्य बनने के बाद पहले 23 साल तक कांग्रेस की सरकार रही और अब बीते 22 साल से बीजेपी की सरकार है.